Uncategorized

मुरारीपारा में मातान्मुखीकरण एवं अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का किया आयोजन

कोंडागांव 29 फरवरी 2024/ समग्र शिक्षा रायपुर तथा सहयोगी संस्था प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी , खंड शिक्षा अधिकारी मनोज  कुमार दुबे, खंड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम तथा डी आर जी श्रीमती दीपमाला वैष्णव के कुशल मार्गदर्शन में तथा प्रधान अध्यापक पवन कुमार साहू एवं अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती उत्तरा साहू के कुशल नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में दिनांक 29/2/2024 को मुख्य अतिथि श्रीमती फागेश्वरी कश्यप ए एम सी के अध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा नागेश, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जनता कोर्राम, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं   माताओं की उपस्थिति में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित एवम् पुष्पअर्पित कर मातान्मुखीकरण एवं अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रधान अध्यापक पवन कुमार साहू ने माताओ को जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में माताओ की जागरूकता को बढ़ावा देना। घरेलू काम के साथ-साथ खेल-खेल में बच्चों को सिखाना। स्कूल एवं समुदाय के मध्य तालमेल स्थापित करना।बच्चों की शिक्षा के लिए पूर्व तैयारी करना, जिससे वह अगले कक्षा में सरलता से आगे बढ़ सके। इस उद्देश्य से अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा रायपुर एवं प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में भाषाई कौशल पर आधारित गतिविधियां जैसे कुर्सी दौड़ संग बातें, गणितीय कौशल में–तीली बंडल, आवाजों की गिनती जैसे सिटी , घंटी, डमरू, बांसुरी की आवाज पहचान कर संख्या बताना। 1 से 20 तक संख्याओं का जोड़ना जैसे गतिविधियां कराया गया तथा माताओ के लिए कुर्सी दौड़ एवं माताओ और बच्चों के मध्य गुब्बारा दौड़ का आयोजन कराया गया।

इस अवसर पर प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा उपस्थित सभी माता को संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चे व माताएं ने हिस्सा लिया तथा एक्टिव मदर कम्युनिटी के सदस्य तथा सक्रिय माताओ ने विशेष सहयोग प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!