मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर दौरे से अंचल में उत्साह का वातावरण
छत्तीसगढ जशपुर :– जशपुरीय बेटा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दो दिवसीय जशपुर अंचल के दौरे से लोगो में खासा उत्साह है।लोगों में विकास की नई आस जगी है।माटी पुत्र विष्णुदेव साय दूसरी बार अपने गृह जिला जशपुर और गृह ग्राम बगिया पहुंचे हैं।l अंचल के लोगों ने बड़े उत्साह और आत्मीयता के साथ अपने मुखिया का स्वागत करने आतुर थे। अंचल की प्रख्यात लोकनृत्य करमा के ताल पर लोग झूमते नजर आए। वही बड़े बड़े ढाक नगाड़ा शहनाई बजाकर झूम रहे थे।अपने दो दिन के संक्षिप प्रवास में वे अभिनंदन समारोह, कंवर समाज के प्रांतीय सम्मेलन, मातृ पूजन और श्रीमद भागवत के आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।इसके आलावा जिलेवासियों के लिए अपने गृह ग्राम में ही कैंप कार्यालय का भी शुभारंभ किया ताकि स्थानीय लोग आसानी से अपनी समस्याओं और विचारों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा जा सके। स्थानीय ग्रामीण नंदकिशोर सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री से इस कार्यालय के माध्यम से हमारी बात उन तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और फोन नंबर से भी अपनी बात आसानी से रख सकते हैं ।अपने अभिनंदन समारोह प्रदेश के हजारों कर्मचारी उम्मीद के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा की आपकी उम्मीदें को ये सरकार जरूर पूरा करेगी। श्री रामसाय ने कहा की हमारी 15 वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने इनके विश्वास और उम्मीद को कायम रखते हुए इस पर संघ के प्रतिनिधियों से संवेदनशीलता के साथ विमर्श कर कार्य करने का भरोसा दिलाया।