*मामला लाइनमैन को धमकाने का**भू पू भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज*
*कन्नोद*
*भूतपूर्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री विजय गुर्जर के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने नानसा के लाइनमैन रावत के द्वारा लिखाई रिपोर्ट में लाइनमैन के साथ गाली गलौज तथा धमकाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है!*
*पुलिस थाना कन्नौद से प्राप्त की जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विजय गुर्जर ने ननासा के लाइनमैन रावत के साथ असभ्यता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौज तथा धमकी देने की विभाग की ओर से विद्युत कंपनी के अधिकारियों के द्वारा अपने लाइनमैन के साथ किए गए गाली गलौज एवं धमकी को लेकर थाना कन्नौद पर एक आवेदन दिया गया था आवेदन के साथ एक ऑडियो भी प्रस्तुत किया जिसमें स्पष्ट रूप से विजय गुर्जर लाइनमैन को धमका रहे हैं पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए रजिस्टर्ड करते हुए विजय गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है! ग्राम पंचायत ननासा के सरपंच श्री रोहित तिवारी ने ननासा के लाइनमैन को एक झाड़ की डालिया विद्युत लाइन पर आने के कारण कभी भी ग्राम में दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए विद्युत सप्लाई रोक कर झाड़ को काटने के लिए कहा गया था जिस पर लाइन मैंन नियमानुसार परमिट लेकर लाइट बंद की इस पर विजय गुर्जर ने लाइनमैन को लाइन बंद करने का कारण पूछा लाइन मैंने सरपंच द्वारा लाइट बंद कर झाड़ को काटने की बात बताने पर विजय गुर्जर ने लाइनमैन को गाली गलौज करते हुए धमकाया लाइनमैन ने तुरंत विवाद नहीं हो इसके लिए लाइट चालू कर दी और घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कन्नौद ऑफिस जाकर दी जिस पर विभाग की ओर से पुलिस थाना कन्नौद को आवेदन दिया गया था! स्मरण रहै पूर्व में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत विजय गुर्जर के ऊपर पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ कार्य करने का आरोप भी लगा है जिसका एक ऑडियो खूब वायरल हुआ था जिसके चलते पद से हटा दिया गया था!*