Uncategorized

महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाने में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हुई समन्वय बैठक

ठूठीबारी/ महराजगंज आज दिनांक 02 मई 2024 को कोतवाली पुलिस थाना ठूठीबारी में थाना प्रभारी नीरज राय की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ए समवाय ठूठीबारी से दिनेश चन्द्र बिस्वास , सहायक कमांडेंट (समवाय प्रभारी),नेपाल पुलिस से उप निरीक्षक बासुदेव ओली, नेपाल ए पी एफ से सहायक उप निरीक्षक गणेश यादव, अन्य एनजीओ,एमएसएस.,पीजीएसएस के सदस्य इस समन्वय बैठक में सम्मिलित हुए।इस समन्वय बैठक में मानव तस्करी को रोकने, बाल शोषण, एवं बाल अपराध को रोकने, एवं भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने ऊपर चर्चा किया गया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!