Uncategorized

महाराजगंज उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी श्रा अनुनय झा का अध्यक्षता में गोआश्रय स्थलों के लिए दान अथवा क्रय के माध्यम से भूसा संग्रहण के विषय में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई

जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में गोआश्रय स्थलों के लिए दान अथवा क्रय के माध्यम से भूसा संग्रहण के विषय में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी एसडीएम / बीडीओ से तहसीलवार और ब्लॉकवार भूसा संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देश दिया कि अभी-अभी गेहूं फसल की कटाई पूरी हुई है। इसलिए सभी एसडीएम/बीडीओ तत्परता दिखाते हुए पर्याप्त मात्रा में भूसा का संग्रहण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को 10 मई 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भूसा प्राप्त करनाअपेक्षाकृत आसान है। इसलिए पशुपालन विभागसंबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुएगोवंशीय पशुओं के लिए भूसा भंडारण को पूर्णकरे। अगर बाद में गोआश्रय स्थलों पर भूसे कीकमी मिलती है तो जवाबदेही तय करते हुएकार्यवाही की जाएगी।जनपद में कुल भूसा संग्रहण का लक्ष्य 27652.4 कुंतल है, जिसमे दान के माध्यम से 8295.72 कुंतल और क्रय के माध्यम से 19356.68 कुंतल भूसा संग्रहण का लक्ष्य है। अबतक जनपद में दान के माध्यम से 4269 कुंतल है, जबकि क्रय के माध्यम से कुल भूसा संग्रहण 2274.77 कुंतल किया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!