महराजगंज, जिलाधिकारी अनुनय झा की उपस्थिति और उनके निर्देशन में माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रैंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में संपन्न हुआ
महराजगंज, जिलाधिकारी अनुनय झा की उपस्थिति और उनके निर्देशन में माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रैंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में संपन्न हुआ जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार द्वारा कुल 384 बैंक कर्मियों का रैंडमाइजेशन ईपीडीएस (इलेक्शन पर्सोनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम) सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। प्रथम रैंडमाइजेशन में सभी कर्मियों को कोड का आवंटन किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण रैंडमाइजेशन को देखा और निर्देशित किया कि रेंडमाइजेशन को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। साथ ही द्वितीय और तृतीय रेंडमाइजेशन को निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की उपस्थिति में करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपादित करने हेतु माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण भी समय से संपादित करा लें। माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर की जाएगी और केंद्र पर ये निर्वाचन आयोग की ओर आए प्रेक्षकगण के प्रतिनिधि के रूप में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे। माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 12 मई को कराया जायेगा। रैंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।