Uncategorized

महराजगंज जनपद के नौतनवा में तस्करी के लिये बंधी थी पैसे की लाईन नौतनवा पुलिस से लेकर कस्टम तक पहुंच रहा पैसा!उस समय SDM के हाथ लगी थी हिसाब की डायरी

भारत नेपाल बार्डर क्षेत्रो में पैसे की लाईन बांध कर तस्करी होती आ रही है । उस समय तेज तर्रार एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्रा हुआ करते उन्होंने एक गोदाम में छापा मारा तस्करी का समान बरामद किया । संजोग से उनको उस समय लाईन बांधने की पैसे की डायरी मिला थी । अभी भी नौतनवा थाने में पैसे का खेल जारी है । अभी भी तस्करो का जमावडा लगता है । तस्करी के धन्धें में एक नेता भी सामिल है । नौतनवा थाने न्याय मांगने वालों का कैसे काम होता वह रामभरोसे है । हम आप को पुरानी एक घटना तस्करी की नौतनवा में हुआ था ।उसकी आप को स्टोरी बता रहे हैं ।महराजगंज के नौतनवा एसडीएम ने शेष फरेंदा गांव स्थित एक गोदाम पर रेड डाला। यहां 80 बोरी गेंहू और एक डायरी एसडीएम के हाथ लगी। बताया जा रहा है कि इस गोदाम से गेहूं की तस्करी नेपाल में की जा रही थी। नौतनवा तहसील के एसडीएम ने उस समय सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेष फरेंदा के एक गोदाम में छापेमारी की। जहां नेपाल में तस्करी के लिए रखा 80 बोरी गेहूं बरामद किया गया। यह खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के बोरियों में रखा गेहूं था। इसके बाद एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर को दिया है। वहीं पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को भी अपने हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!