Uncategorizedचुनाव 2023-24
मतदान दलो की हुई सकुशल वापसी शुरू
*कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान दलों का स्वागत*
जांजगीर-चांपा 07 मई 2024 को जिले के मतदान दलों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों में सफलतापूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराकर मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने पर मतदान दलों को बधाई दी। मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री जमा करने के लिए सभी काउंटर्स में पर्याप्त तैयारी की गई हैं। मतदान दलों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।