Uncategorized
Trending

झांसी

झांसी: आज मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में जनपद झांसी में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में जनपद स्तरीय एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, पंचायतीराज विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसी योजनाएं, जो बैंकर्स से किसी न किसी रूप से जुड़ी हैं, उनकी प्रगति की जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विशेष रूप से निगरानी करें, जिससे उन योजनाओं की प्रगति में शासन की मंशानुरूप वृद्धि हो सके तथा जनपद की रैकिंग में सकारात्मक परिवर्तन प्रदर्शित हो। उन्होंने बैंक शाखा के प्रबंधकों को निर्देशित दिए कि समूह की महिलाओं की बैकिंग सम्बन्धी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जायें।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय पारीवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत जो आवेदन समय सीमा के बाद भी निस्तारित नहीं किये गये है, उनका निस्तारण शीघ्रता के साथ किया जाए। इसी प्रकार पंचायतीराज विभाग की 15th वित्त आयोग एवं 5th राज वित्त आयोग की समीक्षा के अन्तर्गत निर्देश दिए कि अवशेष धनराशि को व्यय करते हुये प्रत्येक दशा में इसी वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक कार्य पूर्ण कराया जाए।
मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण सम्बन्धी सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए लक्षित कार्य ससमय पूर्ण किया जाए।
मंडलायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन कल्याण से जुड़ी समस्त योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन तथा जन समुदाय से समन्वय में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इसके साथ ही अधिकारी अपने-अपने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित शासनादेशों का भलीभांति अध्ययन कर योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ ही आगामी बैठकों में प्रतिभाग करें।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर अंकित साहू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!