Uncategorized

भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का कोंडागांव में जिला स्तरीय बैठक, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा हुए कार्यक्रम में शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 में युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ में निभायेगी बड़ी भूमिका

कोंडागांव 31 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय पार्टियों की बैठक और सम्मेलन का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ जिले में लगातार दो दिनों में मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं 31 मार्च को युवा कांग्रेस ने भी जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। युवा कांग्रेस कोंडागांव के जिला अध्यक्ष कपिल कांत नाग के अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में सुकमा के जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सामिल रहे।

इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी ने युवाओं को लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ स्तर पर प्रत्येक मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी की गारंटी की जानकारी जनजन तक पहुंचाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव 2024 में युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इस बार बस्तर के युवाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!