भारतीय मानव अधिकार सहकार की देवास जिला टीम ने किया सतवास हॉस्पिटल का निरीक्षण
रिपोर्टर आनंद योगी
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव जी एवं महिला जिला अध्यक्ष निशा जी भट्ट के आदेश अनुसार, देवास जिला की टीम ने सतवास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास का निरीक्षण किया, तथा डॉक्टरौ से चर्चा करके वहां की व्यवस्था देखी एवं एम्बुलेंस की सुविधा ,लेडिस डॉक्टर की पोस्ट ,खून की जांच, स्टाफ की कमी एवं सिक्योरिटी गार्ड की कमी देखी गई ,अस्पताल के सुधार के बारे में संगठन के पदाधिकारी ने डॉक्टर से बैठकर इन सभी विषयों पर चर्चा हुई , और अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया,इस दौरान देवास जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलाँद्रै, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, जिला सह सचिव आदर्श शुक्ला, महिला जिला संरक्षक ज्योति बाघमोड़े, जिला सदस्य पार्वती पवार, सतवास नगर अध्यक्ष सोनिया ताम्रकार एवं सुमेर सिंह दरबार उपस्थित रहे।