Uncategorized

*भारतीय मानव अधिकार सहकार देवास जिला की टीम ने किया खेतों में सर्वे*

*सतवास से आनंद योगी की रिपोर्ट*

*लोकेशन  कन्नौद*

*रविवार भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास जिला  की टीम ने आज खातेगांव तहसील के ग्राम डिडाली गांव का दौरा किया एवं बेमौसम बारिश और  ओला से गेहूं एवं चने की फसल में हुए नुकसान का आकलन किया एवं किसानों से चर्चा की ,  और किसानों की समस्या सुनी, किसान मुकेश पटेल द्वारा बताया गया हमने पटवारी को सूचना दी गई है लेकिन शासन द्वारा आज दिनांक तक मोके पर पहुँच कर सर्वे नही किया गया, इस अवसर पर भारतीय मानव  अधिकार सहकार  की देवास महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा  भट्ट ने किसानों को विश्वास दिलाया कि हम एसडीएम से चर्चा करके आपके खेतों का सर्वे करवा कर उचित  राहत राशि  एवं बीमा दिलवाने की कोशिश करेंगे, इस दौरान मध्य प्रदेश ग्रामीण संगठन मंत्री मोहन लाल गुजर ,देवास महिला ज़िला अध्यक्ष निशा भट् ,जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव,हरदा ज़िला उपाध्यकछ अर्जुन पटेल,सतवास नगर अध्यक्ष सोनिया  ताम्रकार , पार्वती पवार जिला सदस्य,पूनम   सोनी सहित अनेक किसान उपस्थित रहे!*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!