भारत में ओटीटी पर अश्लीलता और हिंसक कंटेंट पर चली केंद्र सरकार की कैंची, 18 OTT प्लेटफार्म किए गए ब्लॉक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने कई चेतावनियों के बाद वल्गर कंटेंट के लिए 18 ओटीटी प्लेटफार्मों (OTT Platforms) को ब्लॉक कर दिया है. सरकार का कहना है कि देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइटें, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किए गए हैं.इससे पहले भारत सरकार ने 20 जून, 2023 को नेटफ्लिक्स, डिज़नी और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को ऑनलाइन डालने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए अपनी सामग्री की स्वतंत्र रूप से समीक्षा करने के लिए कहा था,
ब्लॉक लिस्ट में सामिल है, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया
यह कार्रवाई प्लेटफ़ॉर्म से परे भी फैली हुई है, मंत्रालय संबंधित वेबसाइटों, एप्लिकेशन और सोशल मीडिया हैंडल को भी लक्षित कर रहा है. कुल मिलाकर, देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया गया है।
इन प्लेटफार्म में कानूनों का उल्लंघन करते पाए गए
विचाराधीन सामग्री आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित कई कानूनों का उल्लंघन करती पाई गई है. यह कदम डिजिटल क्षेत्र में रेगुलेट कंटेंट करने और शालीनता और वैधता के मानकों को बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.