Uncategorized

भगवान शिवरीनारायण का दर्शन किया जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शिव डहरिया ने

जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व नगर प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान नर- नारायण मंदिर में दर्शन पूजन किया एवं पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया । पूजा अर्चना बड़े मंदिर के पुजारी हरीश तिवारी ने संपन्न कराया।उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने डॉक्टर डहरिया को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है, प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात वे भगवान के दर्शन के लिए शिवरीनारायण पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सकून डहरिया, कसडोल विधायक संदीप साहू, सुरेंद्र शर्मा, रवि शेखर भारद्वाज, घनश्याम मनहर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नीलकंठ आजाद, किशोर निराला, पूर्णेन्द्र तिवारी, सुबोध शुक्ला, बृजेश केसरवानी, संदीप अग्रवाल, हितेंद्र ठाकुर, नवल सिंह ठाकुर, ठाकुर कमलेश सिंह, नंदकुमार चंद्रा, पवन सिंह चंद्रा, छत्रसाल साहू, अंजनी मनोज तिवारी, प्रमोद सिंह, केशव वर्मा, हर प्रसाद साहू, हर नारायण साहू, रमाशंकर साहू, सरोज सारथी, निर्मल दास वैष्णव, श्यामलाल साहू, अजय दिव्य, सुखराम दास जी, हेमंत दुबे,त्यागी जी महाराज, हृदय अनंत, केशव डहरिया, देवा लाल सोनी, राकेश शर्मा, पिंटू भट्ट, गायत्री निषाद सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!