Uncategorized

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की लिए आयोजित की गई प्राचार्यों की समीक्षा बैठक, 10वीं की 2 मार्च और 12वीं की 1 मार्च से होगी परीक्षाएं आयोजित

कोंडागांव, 27 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्राचार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पांडे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में अपर कलेक्टर ठाकुर ने सभी परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में पेयजल, स्वच्छता, बिजली तथा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए रैंप की सुविधा रहे। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में अनुशासनहीनता करने वाले परीक्षार्थियों पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए जिला स्तर पर 4 और विकासखण्ड स्तर पर 11 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है, वहीं 79 प्रेक्षकों की नजर भी परीक्षा संबंधी कार्यवाही पर रहेगी। परीक्षा के दौरान जहां मोबाईल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वहीं बच्चों को परीक्षा संबंधी तनाव से बचाने के लिए आवश्यक उपाय भी किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 01 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। जिले में कुल 79 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें दसवीं की परीक्षा में 7542 नियमित और 25 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे। बारहवीं की परीक्षा में 5,888 नियमित और 39 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!