Uncategorized
बुनागांव में 35 वर्षीय महिला की आम पेड़ में फांसी पर टंगी मिली लाश, ग्रामीणों ने सीटी कोतवाली में दी मामले की सूचना
कोंडागांव – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुनागांव में आज सुबह एक महिला की आम पेड़ में फांसी पर लटकी हुई लाश पाई गई है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिटी कोतवाली में दी गई है।
कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला की पहचान बुनागांव निवासी दयाबती कोर्राम पति फुलसिंग कोर्राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है बीती रात महिला घर में खाना खा कर सोई थी वहीं सुबह गांव में ही एक खेत में स्थित आम पेड़ में उनकी फांसी पर लटकी हुई लाश पाई गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का लगाया गया है वहीं मामले में कोतवाली पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है।