BREAKING
कोरबा शहर से लगे ग्राम भालू सटका मैं आज शाम को 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या .पत्नी पर संदेह.
कोरबा शहर से लगे ग्राम भालू सटका मैं आज शाम को 70 वर्षीय श्यामलाल कंवर की हत्या कर दी गई. आंगन में पड़ी लाश को देख जब पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो प्रथम दृष्टया पाया गया की श्यामलाल को किसी ने सर पर चोट पहुंचाकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस डॉग बाघा को घटनास्थल पर ले जाया गया. बाघा ने मृतक की पत्नी को देखकर जो संकेत दिए हैं उससे पुलिस को संदेह है कि श्याम लाल की हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है. घटनास्थल पर पहुंचे कोरबा सी एस पी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है