छत्तीसगढ़ बिलासपुर :– जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. पुलिस ने संचालित सेक्स रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने दलाल समेत 14 युवती 7 युवक को पकड़ा है. यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है,
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सकरी क्षेत्र के अमेरी गोकुलधाम में किराए के मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दलाल सहित 14 युवती और 7 युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पैकेज में बाहर से युवतियां आई थी. दलाल ग्राहकों को लड़कियां सप्लाई करता था. पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा करेगी.