Uncategorized
बालको थाना के बैच मिक्स प्लांट के समीप मिली लाश, आसपास के इलके में मचा हड़कंप
कोरबा,27 मार्च I बालको थाना के अंतर्गत आने वाले भवानी मंदिर के समीप बने बैच मिक्स प्लांट के नीचे नदी में एक लाश मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। लाश मिलने कु ख़बर मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंचकर लाश शिनाख्त में जुट गई है।बता दें कि दर्री डेम के नीचे वाले एरिया में बैच मिक्स प्लांट के समीप उस समय हड़कंप मच गया । जब एक व्यक्ति की नजर नदी किनारे तैरते लाश पर पड़ी। नदी में तैर रहे लाश की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बहरहाल शव पुरुष की या महिला की यह पता नही चल सका है।