टॉप न्यूज़
बागली विधायक ने किया रोड का भूमि पूजन
रिपोर्टर आनंद योगी
सतवास- तहसील के अंतर्गत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मुरली भँवरा ने ग्राम भंडारिया मे बी.टी रोड का भूमि पूजन किया! भंडारिया से टांडी तक बीटी रोड निर्माण जिसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है! जिसकी स्वीकृत राशि 150.56 लाख स्वीकृत की गई! भूमि पूजन में बागली विधायक मुरली भंवरा के साथ मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण व्यास, जनपद अध्यक्ष रेवाराम सारण ,भाजपा नेता ओम उपाध्याय ,राजेश मालवीय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लालू नागोरी ,भाजपा नेता नितिन राव मराठा, सत्यनारायण जाट, दीपक जाट, मुकेश राठौर मौजूद रहे! क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने ग्रामीण जनों की सेवा में सदैव तत्पर रहने की बात कही और पूर्व की तरह ही आज भी उन्होंने बागली को अपना घर परिवार ही बताया!