Uncategorized
बस्तर लोकसभा प्रत्याशी व सुकमा विधायक कवासी लखमा के खिलाफ कोंडागांव भाजपा ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराया FIR
कोंडागांव 10 अप्रैल 2024/छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस के नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा ने गोंडी भाषा में एक बयान दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कवासी लखमा ने नरेंद्र मोदी के मर जाने की बात कही है जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। वहीं इस मामले को लेकर कोंडागांव भारतीय जनता पार्टी द्वारा 10 अप्रैल को सिटी कोतवाली पहुंचकर बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी व सुकमा विधायक कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।