Uncategorized

बसन्त पंचमी पर मातारानी स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा :– अकलतरा _समिपस्थ ग्राम अकलतरी के मातारानी हायर सेकेण्डरी स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर 31वा संगीत समारोह एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सुबह 9बजे से स्कूल के बच्चो,शिक्षको, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों द्वारा मां सरस्वती एवं मां गायत्री पूजन एवं पाच कुंडीय हवन यज्ञ किया गया उसके पश्चात मातृ पितृ पूजन किया गया उसके पश्चात विदाई समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूली बच्चों द्वारा किया गया एवं रात्रि कालीन 31वी बसंत उत्सव के रूप में संगीत समारोह एवं कत्थक नृत्य का आयोजन खैरागढ़ विश्वविद्यालय, एवं बिलासपुर एवं जांजगीर चांपा जिला के कलाकारों द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सौरभ सिंह, अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि दिलेस्वर साहू जिला पंचायत सदस्य, अंबेश जांगड़े पूर्व विधायक पामगढ़ सरपंच पीयूष प्रताप सिंह उपसरपंच आत्मा राम साहू, साला समिति अध्य्क्ष लक्ष्मी साहू , मातारानी स्कूल प्रबंधक लीलाधर साहू ज्ञान कला संगीत सेवा समिति भैसो पामगढ़ के अध्यक्ष सोनाराम साहू, प्राचार्य समेलाल साहू समेत गणमान्य नागरिक, स्कूल के पूरे स्टॉप, समस्त संगीत गायन,वादन कलाकार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!