बच्चों की बीमारी के चलते चर्च की शरण लेने वाली महिला ससुराल से हुई बेदखल
कोंडागांव, 13 मई 2024/ कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित सिटी कोतवाली में 13 मई को एक मामला सामने आया। बताया जा रहा है एक महिला अपने बीमार बच्चों के खातिर चर्च में प्रार्थना करने जा रही है थी जिससे उनके बीमार बच्चों के सेहत में कथित तौर पर पहले से काफी अच्छा असर देखने को मिला। वहीं परिवार एवं वार्ड वासियों ने उनकी इस कार्य प्रणाली पर विरोध जताया है।
दरअसल यह मामला कोंडागांव जिला मुख्यालय के जामकोट पारा वार्ड स्थित डोंगरीपारा का है। जहां रमिला कोर्राम नामक महिला अपने दो बच्चों के सांस की बीमारी के चलते काफी परेशान थी वही किसी व्यक्ति के द्वारा उन्हें सलाह देने पर वह चर्च जाना शुरू कर दी थी। चर्च जाने से उन्हें तथा उनके बच्चों के सेहत में काफी अच्छा प्रभाव पड़ने लगा था जिसके चलते वह लगातार चर्च जाना एवं अपने वास्तविक धर्म को त्याग कर ईसाई समुदाय को अपनाना चाह रही है।
वहीं इस मामले को लेकर उनके ससुराल पक्ष एवं उनके पति ने उनका विरोध किया है। वहीं यह मामला आज कोंडागांव सिटी कोतवाली भी पहुंचा जहां किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकलने पर ससुराल ने थाने से ही महिला को परिवार से बेदखल कर दिया है। आपको बता दें महिला के दो बच्चे हैं जिनमें बेटे के साथ पति एवं बेटी के साथ स्वयं महिला को रहने मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे महिला काफी हताश हो गई है। खैर आगे चल कर इस मामले पर समाज व प्रशासन किस तरह के कदम उठाती है यह देखने का विषय होगा।