जिला बैतूल में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों पर मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है। दरअसल आपको बता दे 18 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाघाटी इलाके के एक मैदान में महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था।पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की थी,
प्राथमिक तौर पर महिला का गला शराब की बोतल से काटा जाना पाया गया था, साथ में महिला के साथ दुष्कर्म भी होने की आशंका पुलिस को थी। जांच में पुलिस को पता चला की 17 मार्च की रात को मृतिका रामकली अपने एक प्रेमी से मिलने के लिए जा रही थी। जिसे रास्ते में शराब के नशे में बाल अपचारी बालक मिला जिसका विवाद मृतिका के साथ में हुआ और बाल अपचारी ने मृतिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया और शराब की बोतल से म्रतिका का गला रेत कर हत्या कर दी। साक्ष्य छूपाने के लिए बाल अपचारी बालक ने अपने एक सहयोगी को भी हत्या के बाद बुलाया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों बाल अपचारीयों को न्यायालय पेश किया। इस मामले में पुलिस ने 302,376,201 की धारा में दर्ज किया है।