प्राथमिक शाला कमेला में हुआ अंगना म शिक्षा सह गुब्बारा कार प्रदर्शन
कोंडागांव 29 फरवरी 2024/ विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत संकुल केंद्र कमेला के शासकीय प्राथमिक शाला कमेला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर गुब्बारा कार का आयोजन व अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माह फरवरी के अंतर्गत होने वाले दो गतिविधि जिसके अंतर्गत भाषाई कौशल और गणितीय कौशल के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आज शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती डालेश्वरी पांडे तथा समस्त माताओं की गरिमामई उपस्थिति में मां शारदे के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तिलक चंदन पुस्प अर्पित कर आरंभ किया गया। तत्पश्चात भाषाई कौशल अंतर्गत कुर्सी दौड़ माताओं के लिए आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षा पहली, दूसरी, बालवाड़ी की माताओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने माता को चित्र कार्ड के माध्यम से पहचान कर जानकारी प्रदान किया, तत्पश्चात गणित कौशल अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ध्वनि के माध्यम से जैसे घंटी बांसुरी, डमरु, सिटी, ढपली आदि का उपयोग करते हुए आवाज पहचान एवं गिनती, जोड़ना, घटाना गतिविधि किया गया। जिसमें बच्चों एवं माताओ ने सक्रियता पूर्वक हिस्सा लिया, तथा आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के सुअवसर पर प्रधान अध्यापक संकुल समन्वयक के मार्गदर्शन में कबाड़ से जुगाड़ सामग्री स्प्राइट, पानी बोतल के ढक्कन, पेन खोखा, पुराना रिफिल, गत्ता गुब्बारा का उपयोग कर गुब्बारा कार बनाया गया, जिसमें गुब्बारा कार के माध्यम से वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज पूरे राज्य भर में गुब्बारा कार का आयोजन किया गया।
सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक गुब्बारा कार बनाया था और गुब्बारा कार बहुत ही सहज सरल ढंग से गुब्बारा कार दौड़ा कर बच्चों के चेहरे में हंसी की खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यक्रम से बच्चों में उत्सव का माहौल रहा, सभी बच्चे कबाड़ से जुगाड़, गुब्बारा कार दौड़ाकर हंसी खुशी से झूम उठे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान अध्यापक/संकुल समन्वयक गौतम राम पांडे, सुश्री चेतना बघेल सहायक शिक्षक, श्रीमती डालेश्वरी पांडे, चमेली पांडे, कुमारी, प्रमिला, रूपति, रितेश और अन्य माताओं की सहभागिता के साथ साथ समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति सहभागिता रही।