Uncategorized

*पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई-केवायसी कराना अनिवार्य…*

जांजगीर-चांपा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों को किसान पोर्टल मे ई-के.वाई.सी., आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह मे सोलहवाँ किस्त जारी किया जाना है तथा 12 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक ग्राम स्तरीय विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। ताकि समस्त पात्र हितग्राहियों को आगामी सोलहवाँ किस्त प्राप्त हो सके।

ई-के.वाय.सी. हेतु पी.एम. किसान पोर्टल पर ई. के.वाई.सी. अपडेट करने का ऑप्शन दिया गया है , साथ ही फेस एप भी उपलब्ध कराया गया है। ई-के.वाई.सी. करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल मे जाकर फेस ऐप या ओ.टी.पी. बेस्ड माध्यम से अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र, लोक सेवा सेंटर्स, सी.एस.सी. के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-के.वाई.सी. अपडेट करा सकते हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार हितग्राही के आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने उपरान्त आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई. के.वाई.सी. के माध्यम से कराने पर ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि प्रदान की जायेगी। ई-के.वाई.सी. पूर्ण नही कराने वालों की सूची मे कुल 2586 हितग्राहियों का नाम है।

लैंड सीडिंग हेतु पी. एम. किसान पोर्टल आई.डी. मे लैंड रिकार्ड सिडिंग अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अतः योजनांतर्गत लैंड सीडिंग कराने हेतु कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से विकासखण्ड कार्यालयों में बी-1 एवं आधार के साथ संपर्क करना होगा। लैंड सीडिंग पूर्ण नही कराने वालों की सूची मे कुल 169 हितग्राहियों का नाम है।

योजनांतर्गत आधार सीडिंग डीबीटी इनेबल कराने हेतु हितग्राही को संबंधित बैंक मे व्यक्तिगत रूप से जाकर अपना बैंक खाता मे डी.बी.टी. इनेबल कराना होगा, साथ ही योजनांतर्गत हितग्राही का स्टेटस में पी.एफ.एम.एस. रिजेक्ट होने की स्थिति में संबंधित बैंक से संपर्क कर आधार लिंक एवं आधार सीडींग का आवेदन देना होगा या इंडिया पोस्ट बैंक मे नया खाता खुलवाना होगा। आधार सीडिंग पूर्ण नही कराने वालों की सूची मे कुल 1168 हितग्राहियों का नाम है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांगर्त लंबित ई.के.वाय.सी. वाले 2586 हितग्राही लंबित आधार सीडिंग वाले 1168 हितग्राही तथा लंबित लैंड सीडिंग वाले 169 हितग्राही 12 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित ग्राम स्तरीय विशेष अभियान, विशेष ग्राम सभा मे अपना योजनांतर्गत ई.-के.वाई.सी., बैंक खाता मे डी.बी.टी इनेबल (आधार सीडिंग) तथा लैंड सीडिंग कार्य पूर्ण करा लेव। अन्यथा इन तीनो कार्य के अभाव मे आगामी किस्ते नही प्राप्त हो पायेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!