Uncategorized

पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेला के दौरान विभिन्न पाइंटो पर 29 फरवरी से 9 मार्च तक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने चिकित्सक नियुक्त*

नर्मदापुरम/ पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेला के दौरान प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पचमढ़ी स्थित विभिन्न पाइंटो पर चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सको पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलैंस आदि की तैनाती की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया है कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार पचमढ़ी में चिकित्सको एवं सर्व संबंधितो की डयूटी 29 फरवरी से 9 मार्च तक लगाई गई है। बताया गया है कि डॉ.रिचा कटकवार खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया को मेला प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके मार्गदर्शन में उक्त अवधि में पचमढ़ी के कुल 14 पाइंट यथा चौरागढ़ अंडरपास, सीता नहानी, बीड़ क्षेत्र, बड़ा महादेव, भैरव गुफा, नांदिया, जटाशंकर, अस्थाई बस स्टेंड, अस्थाही वाहन पार्किंग, पगारा, मटकुली वैरियर कैम्प एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचमढ़ी निर्धारित कर समस्त पाइंटो पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!