*पंचकोषी पदयात्री पहुंचे संत सिंगाजी के दरबार में*
*दावठा में संदलपुर में विशाल भंडारा*
खातेगांव । मां नर्मदा के पावन तट पर पांच दिनों से 6 मार्च से प्रारंभ हुई पांच दिवसीय पंचकोषी पद यात्री आज मां नर्मदा के उच्चारण घाट हरदा जिले से देवास जिले के राजौर तट पर पहुंचे जहां से हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त ग्राम दावठा पहुंचे जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम दावठा के निवास पर विशाल भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की जहां शुक्रवार दोपहर पश्चात पंचकोशी श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो चुका था शुक्रवार रात्रि से शनिवार दोपहर तक भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां विभिन्न मंडलों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में नर्मदा भक्तों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया। सदा पटेल ,राजकमल पटेल,ओमकेश पटेल, पंकज पटेल ,जगदीश पटेल, विरम पटेल, राहुल पटेल सहित सेवालिया परिवार के समस्त सदस्य परिक्रमा वासियों की सेवा में जुटे रहे । 98 किलोमीटर की पंचकोषी पदयात्री शनिवार को दावठा ,सवासडा होते हुए संत सिंगाजी की नगरी संदलपुर में पद यात्रियों ने दादाजी के दर्शन कर, संत सिंगाजी चरण पादुका पर पहुंचकर शीश नवाया ,दर्शन पूजन किया ।संदलपुर में आयोजित विशाल भंडारा में भोजन प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं में राजौरगढ़ी वाले बजरंगबली संदलपुर मे जबरेश्वर महादेव संत सिंगाजी समाधि दर्शन कर संदलपुर में रात्रि विश्राम किया कुछ भक्त श्रद्धा ल नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में भी पहुंचे आज 10 मार्च को पदयात्रा अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे l नेमावर साहू समाज धर्मशाला परिसर में साहू समाज खातेगांव की ओर से नर्मदा भक्तों के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया l