Uncategorized

*न्योता भोज का शुभारंभ, कलेक्टर ने अपने हाथों से बच्चों को परोसा भोजन…*

जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज सेजेस क्र 1 जांजगीर में न्योता भोज का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। कलेक्टर ने जब अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा तो बच्चों के चेहरे पर खुशियां खिल उठी। बच्चों ने कहा थैंक्यू कलेक्टर सर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।

कलेक्टर ने न्योता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ इसको के साथ मनाएं। उन्हांने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। यह एक ऐसा अवसर है जहां बच्चों के साथ अपनी खुशियां मनाई जा सकती है। न्योता भोज के रूप में बच्चों के साथ शामिल होकर इस दिन को विशेष रूप से भोजन करा सकते हैं। विभिन्न त्यौहारों, अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। भोज के आयोजक लायंस क्लब के संस्थापक सदस्य श्री देवेश सिंह ने समाज सेवा के हर समय तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान सर्व श्री जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, बीईओ विजय लहरे, बीआरसी ऋषिकान्ता राठौर, एपीसी हेमलता शर्मा, एबीईओ पुष्पा कोरी, प्राचार्य बैशाखी पारिया, एचएम आकांक्षा यादव, प्राची पांडेय, विष्णु पैगवार, रिकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, धीरज जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी श्री दिनेश चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन डीईओ श्रीमती भारती वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!