Uncategorized

निर्वाचन संबंधी कार्यों में होगी गलती और लापरवाही अक्षम्य- गलती और लापरवाही पाये जाने पर की जायेगी कार्रवाई

मध्यप्रदेश धार  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे निर्वाचन कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ लें। निर्वाचन के कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों तथा इस संबंध में बनाये गये नियमों के तहत ही करें। निर्वाचन संबंधी कार्यों में गलती और लापरवाहीं अक्षम्य होगी। गलती और लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  मिश्र आज यहां लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों और व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियम और निर्देशों का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन कर लें। जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन भी लेवे। निर्वाचन कार्य को नियम और निर्देशों के तहत ही करें। ऐसा कार्य कि गलती की संभावना शून्य रहे। गलती और लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें और करवाये भी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण भी करते रहे। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी कर लेवे।कलेक्टर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी और इसकी निगरानी के लिए त्वरित और सक्षम व्यवस्था आवश्यक है। इन चुनावों में जिले में सोशल मीडिया की निगरानी के लिए आमजनता से भी फीड बैक लिया जाए। लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए  मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों को समयसीमा में सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।सभी कंट्रोल रूम,निर्वाचन संबंधित शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ कर दी जाए।चुनाव के विविध कार्यों का प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण हों और इसके लिए छोटे छोटे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करें।कलेक्टर ने स्वीप गतिविधियों को तत्काल प्रारंभ करने और भगोरिया तथा आगामी  पर्वों में निर्वाचन प्रोत्साहन गतिविधि करने के निर्देश दिए।सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल,विद्युत व्यवस्था, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाएं अनिवार्यत सुनिश्चित की जाए और सभी एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं इन व्यवस्थाओं  का निरीक्षण करें ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!