Uncategorized
नवल दास मानिकपुरी की पुत्री उषा मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न से सम्मानित किया जाएगा
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ी हिंदी फिल्म सिनेमा के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी की बड़ी बहन नवल दास मानिकपुरी की पुत्री उषा मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न संमान से 15 फरवरी को रायपुर सम्मानित किया जा रहा है, नवल दास मानिकपुरी ने बताया कि हमारे परिवार के लिए बहुत ही खुशी की बात है हम पुरे परिवार बहुत खुश हैं मुझे भी छत्तीसगढ़ धरोहर संमान मिला है और मेरी पुत्री को भी छत्तीसगढ़ धरोहर संमान मिल रहा है यह सब उसकी मेहनत का फल है और आप सभी की आशिर्वाद है।