Uncategorized

नगर पालिका परिषद कोंडागांव द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कोंडागांव – नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में महिला स्व सहायता समूह का ‘शक्ति वंदन कार्यक्रम’ का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें महिला स्व सहायता समूह के “संकल्प से शक्ति और संगठन से समृद्धि” अभियान और सशक्तिकरण का नारा दिया गया। महिला स्व सहायता समूह नगरीय क्षेत्र में रोजगार के बहुत से कार्यों में अपना योगदान दे रही है। उन्हें जागरूक करने एवं सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं सहायता समूह, एरिया लेवल फेडरेशन और सिटी लेवल फेडरेशन के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे। आयोजन में मुख्यतः केन्द्र की हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान योजना, आवास योजना, महतारी वंदन योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई। योजना से संबधित विभागों द्वारा प्रचार सामग्री आदि वितरण किया गया साथ ही अन्य शासकीय योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा इसी दिशा में आज जिला मुख्यालय में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इज़के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं को प्रमुखता से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। देश प्रदेश के विकास में महिलाओं के योगदान को समझते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी वंदन योजना प्रारम्भ की गई है और आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ है। उन्होंने इस योजना के तहत समय पर आवेदन करने के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त करने की अपील की और कहा कि योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को सुगम बनाएं और जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल, पार्षद अंकुश जैन, तेज सिंह, सोनमणी, ललित देवांगन, जनप्रतिनिधि दीपेश अरोरा, अनिला नेताम, माहेश्वरी पटेल, जितेंद्र सुराना, आर के जैन सहित नगर पालिका से सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर, एई विजय कुमार मेहरा, इंजीनियर देवेंद्र सिदार, गिरिजा शंकर परते, मयंक कुमार, संतोष साहू सहित 97 महिला स्व सहायता समूह की 580 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!