वार्ड नं. 4 नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिन्हा का
नगर पंचायत अधिकारी छुरिया भी नहीं दे रहे है ध्यान
छुरिया। विगत कई दिनों से नगर पंचायत छुरिया में वार्ड नं. 3 और 4 में नागरिक प्यासे हैं। उन्हें नल से पानी नहीं मिल रहा है। नल बंद है जिससे पानी की समस्या हो गई है। पानी के लिये हाहाकार मच गया है।वार्ड वासियों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 3 और 4 में नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिससे समस्या हो गई है। जैसा कि मिली अपुष्ट जानकारी के अनुसार पानी की मोटर जल गई है जिसे बनवा लिया गया किन्तु उच्चाधिकरियों द्वारा पैसों के भुगतान नहीं करने के कारण मोटर नहीं मिल पाई है।
नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा से पूछने पर उन्होंने कहा कि पैसों के भुगतान उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं किये जाने के कारण से पानी की मोटर नहीं मिल पाई है कल तक पानी की आपूर्ति बहाल कर ली जायेगी एैसी उम्मीद है। आज जब हमारे अमृत संदेश संवाददाता ने छुरिया नगर पंचायत अधिकारी को मोबाईल पर सम्पर्क करने की कोशिश दो बार की, किन्तु उनसेे कोई बात नहीं हो पाई उनका मोबाईल दोनों ही बार व्यस्त बताता रहा तथा उनसे पानी की आपूर्ति के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।वार्ड नं. 3 और 4 में नागरिकों से सम्पर्क कर बात करने पर उन्होंने बताया कि लगभग पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है जिसके कारण से पानी के लिये हाय तौबा हाय तौबा मची हुई है नगर पंचायत अधिकारी और ना ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता सिन्हा द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बस आज बन जायेगी मोटर कल बन जायेगी मोटर के चक्कर में 10 दिन गुजर गये हैं।
यदि पानी की आपूर्ति शीघ्र ही बहाल नहीं हुई तो वार्डवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम जैसा भी किया जा सकता है। जिसकी पूरी जवाबदारी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अधिकारियों की होगी।अब देखना ये है कि हमारे समाचार पत्र के माध्यम से नागरिकों की समस्या को अधिकारियों के सामने लाया गया है उसका असर कितना जल्दी और प्रभावशाली रहता है। यह तो पानी की मोटर बन कर वार्डवासियों को पानी की आपूर्ति होने के बाद ही पता चल सकेगी।