BREAKINGExidentछत्तीसगढ़

धरसींवा के बजरंग पॉवर & इस्पात में बड़ा हादसा, श्रमिक की किलन में गिरकर हुई मौत, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, शव लेकर बैठे धरने पर

जी हां आपको बता दें धरसींवा। उरला-सिलतरा-तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे होते रहते हैं, वही अभी अभी के बात करें तो बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत एक श्रमिक की किलन से गिरने से मौत हो गई, घटना से आक्रोशित ग्रामीण मृतक के शव को रखकर धरना दे रहे हैं, वही मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत चिंतामणि यदु की किलन में गिरने से मौत हो गई, बताया जा रहा है परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत से आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव के साथ धरना दे रहे हैं, ग्रामीणों से साथ धरने में शामिल क्रांति सेना की रायपुर इकाई की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए देने के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं, आपको बता दें कि उरला सिलतरा तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसमें गरीब मजदूर परिवारों के चिराग लगातार बुझ रहे हैं, इन घटनाओं के बावजूद प्लांट संचालक के द्वारा सुरक्षा को लेकर ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा है, जिनसे दुर्घटनाओं को रोका जा सके या दुर्घटना होने पर मजदूर सुरक्षित बच जाए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!