Uncategorized

*देवास जिले की पीएम स्वनिधि एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन*

         देवास 03 मार्च 2024/ देवास जिले की सभी नगरीय निकायों में पीएम स्वनिधि एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना के हितग्राहियों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग का कार्य किया जा रहा है।इसके अंतर्गत योजना के लाभार्थियों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ केंद्र सरकार की योजना हेतु नामित किया जाता है l जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार अभी तक नगरीय निकायों में हितग्राहियों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग किया जाकर पीएम स्वनिधि एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है l
      नगर परिषद पीपलरावां में पीएम स्वनिधि एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना के हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने, योजना के सभी पहलुओं से अवगत कराने और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर परिषद अध्यक्ष श्री कविता देवनारायण शर्मा, नगर परिषद सदस्य, परिषद कर्मचारियों के साथ हितग्राही भी उपस्थित रहे तथा जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय से श्री विशाल दोहरे एवं श्री प्रवीण खरसोदिया उपस्थित रहे l कार्यशाला में पीएम स्वनिधि एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना का प्रशिक्षण जिले में नामित प्रोफाइलिंग करने वाली फर्म आरके कंसलटेंसी से श्री पर्व पौराणिक द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री भट्ट एवं अध्यक्ष द्वारा हितग्राहियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया साथ ही आगामी कार्यवाही हेतु व्यवस्थाएं नगर परिषद के माध्यम से की जाना सुनिश्चित की गई l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!