दीपमाला वैष्णव महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप राज्य अवार्ड से किये गये सम्मानित
“वसुधैव कुटुंबकम” की हमारी संस्कृति को पुनः जागृत करना होगा। जिसके लिए वर्तमान बच्चों व युवाओं को संस्कारित करने सजग रहना पड़ेगा – (दीपमाला वैष्णव)
भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय जालमपुर धमतरी छ. ग. द्वारा संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 25 /2 /2024 को दोपहर 2:00 बजे मुख्य अतिथि के के टांडेकर प्राचार्य दिग्विजय कॉलेज राजनंदगांव, कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय मैथिल राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि महासंरक्षक दलित साहित्य अकादमी के कर कमलो से श्रीमती दीपमाला वैष्णव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागांव को नवाचारी गतिविधियां, पीएलसी में सक्रिय भागीदारियां, कब बुलबुल के माध्यम से स्वास्थय के प्रति जागरूक व खेलकूद तथा बच्चों के साथ-साथ समाज व राष्ट्र विकास में सक्रिय भागीदारी, अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा नारी सशक्तिकरण में सफल योगदान, शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, ग्रामोत्थान, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, खेल व समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु अवार्ड 2024 के राज्य अलंकरण हेतु सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि श्रीमती दीपमाला वैष्णव को इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरुष्कार 2022, एनटीसीएफ द्वारा शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण 2022 चारामा, जिला साक्षरता सम्मान–2022कोंडागांव, अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा नारी जागरण आंदोलन सफल प्रशिक्षक सम्मान, राज्य प्रतिभा शिक्षक सम्मान– 2023 (कवर्धा) प्रदान किया जा चुका है। वर्तमान में श्रीमती दीपमाला शिक्षकीय कार्य के साथ-साथ समाज सेवा करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक नारी जागरण प्रकोष्ठ जिला कोंडागांव, वनवासी कल्याण आश्रम के सक्रिय सदस्य तथा छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त सचिव के रूप में सेवा कार्य कर रहे हैं। सम्मान समारोह अवसर पर श्रीमती दीपमाला वैष्णव ने कहा कि ” वसुधैव कुटुंबकम” की हमारी संस्कृति को पुनः जागृत करना होगा। जिसके लिए वर्तमान बच्चों व युवाओं को संस्कारित करने सजग रहना पड़ेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉक्टर गिरीश केसकर, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन कुमार साहू, जिलाध्यक्ष जीवन पांडे, श्रीमती रेखा गौतम, श्रीमती गीता यादव, पूर्व संकुल समन्वय रामसिंग नाग, देवराज सोढ़ी, कन्हैया दास वैष्णव, श्रीमती शारदा साहू एवं विभिन्न समाजसेवी एवं संगठनात्मक पदाधिकारी, कब बुलबुल टीम तथा भारत स्काउट एवं गाइड से संबंध पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।