तेज रफ्तार भारी वाहन ने 2 बाइक सवार दोस्तों को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
कोरबा में तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक बरपाली से कोरबा किसी काम से आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना करतला थाना क्षेत्र के तौलीपाली के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक 35 वर्षीय श्रवण उरांव निवासी बरपाली और 38 वर्षीय फिरतु राम उरांव सक्ती जिले के पतेरापाली निवासी थे। हादसा इतना भयावह था कि दोनों खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल-112 को दी। सूचना मिलने पर करतला पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जेब में मिले पर्स से उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।बताया जा रहा है बाइक श्रवण उरांव चला रहा था। पीछे फिरतु राम बैठा था। वह पिछले चार दिन से श्रवण के घर आया हुआ था। दोनों किसी काम से कोरबा आ रहे थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।