Uncategorized
ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं कर रहा है रिलीप, पत्रकार के पूछने पर थाना प्रभारी बोलता है आपको क्या मतलब….
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा :– पुलिस अधीक्षक की आदेश का नही हो रहा है पालन, मुलमुला थाना प्रभारी का कहना आप है कौन पूछने वाले, बीते कुछ दिन पहले 08 जनवरी को जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलमुला थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार का तबादला मुलमुला थाना से शिवरीनारायण थाना किया गया था
जिसमे अभी तक रिलिप नही किया गया है पत्रकारों द्वारा पूछने पर थाना प्रभारी कमल दास बनर्जी का कहना है कि आप क्यो पूछ रहे हो आपसे मतलब क्या है आप हमारे विभाग से थोड़ी हो तो आपको बताएंगे वो मैनेजमेंट ऊपर रहता है ये सब पूछने वाली बात थोड़ी है तो आपको बताएंगे, बोला जा रहा है