Uncategorized

जिले के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर सघन जाँच करायी जाएगी

M.P धार, 18 मार्च 2024/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय लोकसभा क्षेत्र 25 धार-महू (अ.ज.जा.) का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, आशंकित हिंसा रोकने तथा स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कार्यवाहियों को त्वरित रूप से सम्पादित किए जाने की आवश्यकता है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान दिनॉक से युक्तियुक्त समय पूर्व जिले के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर सघन जाँच करायी जाए। इसके अलावा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जाँच की जाए। बस स्टेण्ड, धर्मशालाओं तथा होटलों पर आने वाले मुसाफिरों की आमद की जाँच की जाए। सघन जाँच में अवैध अस्त्र-शस्त्रों के संग्रहण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनशीलता का आंकलन कर पुलिस बल का वितरण किया जाए। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाईल ईकाइयों इस प्रकार से रखी जाकर यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई ना कोई मोबाईल 15 मिनट के अन्तराल में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुँचें,जिससे क्षेत्र डोमीनेशन में रहे। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को ध्यान में रखते हुए शस्त्र / अस्त्र शत्-प्रतिशत जमा कराए जाए। शस्त्र/अस्त्र लेकर चलने पर सख्त पाबन्दी रखी जाए। नियत अवधि के पश्चात् शस्त्र जमा न कराने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर आयोजित सभाओं में वर्गीकरणानुसार सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध अधिकतम संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। संबंधित थाना प्रभारी तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारी मौके पर ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बॉण्ड ओवर की कार्यवाही करें। अवैध शस्त्रों तथा अवैध शराब की जब्ती की कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!