Uncategorized

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में रासेयो स्वयंसेवक प्रियंका ने मारी बाजी

कोंडागांव – नेहरु युवा केंद्र कोण्डागांव के द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन दिनांक 14/02/24 को वर्चुअल रूप से किया गया। जिसमे भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‌शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव की स्वयंसेवक प्रियंका सोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका सोरी ने बताया की यह सफलता रासेयो जिला संगठक कोंडागांव शशिभूषण कन्नौजे , कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई , रासेयो विशेष सलाहकार हनी चोपड़ा एवं ‌वरिष्ठ स्वयंसेवक श्रीमती गायत्री नेताम, तिलकदास , मुकेश पोयाम, अजीत कुमार , देवेन्द्र सेठिया एवम् जिगेश कोमरे के मार्गदर्शन में मिला है। जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी एवम् सभी स्वयंसेवकों ने प्रियंका को ढेर सारी बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित किया। बहुत जल्द प्रियंका सोरी अब राज्य स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में कोंडागांव जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रियंका ने इससे पहले भी अच्छे वक्ता का परिचय देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से भेंट मुलाकात के दौरान आमने सामने बात किया था, और उनके सामने विभिन्न सारे मांग रखे थे, जिसमे से एक मांग रासेयो के प्रमाण पत्र के विभिन्न सरकारी नौकरियों में बोनस अंक मिलने से संबंधित था, जो की वर्तमान में पूरा हो चुका है और इसका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ के रासेयो स्वयंसेवकों को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!