जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में संचालित आकांक्षा निःशुल्क आवासीय कोचिंग में राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग व मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहे 24 छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन्स 2024 में क्वालीफाई करके रिकॉर्ड बनाया है। जिला प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को आईआईटी जेईई व मेडिकल परीक्षा चयन के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। सत्र 2023-24 में 40 छात्र छात्राये जेईई मेन्स की परीक्षा दी थी जिनके 24 का चयन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त चयन परीक्षा जेईई एडवांस के लिए हुआ है। कलेक्टर आकाश छिकारा मार्गदर्शन आकांक्षा परियोजना अंतर्गत किये गये प्रयास का सकारात्मक परिणाम निकला है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि जेईई एडवांस के लिए चयनित छात्र/छात्राओं के नाम एवं पर्सेंटाईल कमलेश साहू 98.51, जयराम यादव 91.58, सचिन कुमार 91.20, भूपेन्द्र कुमार 90.87, कु क्षमा चन्द्रा 90.65, शारदा साहू 89.50, महेश कुमार 88.54, शारदा पटेल 87.90, मिनाक्षी चन्द्रा 86.82, सुधा चन्द्रा 85.30, रोशनी हंसराज 82.58, शिवकुमार चन्द्रा 80.70, चंचल राठौर 80.35, सानिया लहरे 79.77, सेमराज हंसराज 78.31, करन खुंटे 77.72, मुस्कान खन्ना 77.65, हरिश कुमार सिदार 77.21, अमन कुमार टंडन 76.34, मंजीत पाटिल 76.10, देवेन्द्र कुमार 71.31, ज्योति दिवाकर 70.38, दीपांजली 66.40 एवं सिमरन बघेल 60.13 है।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कराई जा रही नीट, जेईई की तैयारी
आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 11 वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु तैयारी कराई जाती है। सत्र 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 1 मई से गणित – शैलेंद्र सिंह भदोरिया, रसायन -नारायण देव यादव , भौतिकी – सुभाष साहू , बेसिक गणित-विक्रांत साहू व्याख्याता, भाषा हिन्दी व अंग्रेजी विशेषज्ञ व्याख्याता दीपक यादव, खगेश श्रीवास की कक्षायें नियमित प्रारंभ की जाएगी।