जिला जांजगीर चांपा में रोजगार कार्यालय में 07 मार्च को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा 07 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से रोजगार कार्यालय, जांजगीर चांपा में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में एग्रोस्कील सोशल वेलफेयर फाण्उडेशन द्वारा वर्चुअल टीचर के 25 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। उक्त पद के लिए बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बीएड, डीएड उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उक्त पदों के लिए मानदेय 34 हजार रूपए से 44 हजार रूपए निर्धारित है एवं कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ निर्धारित है। इच्छुक युवा उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना चाहते है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।