Uncategorized

जिला जांजगीर चांपा के कुछ उपार्जन केन्द्रों में D O जारी नहीं होने की वजह से प्रभारी और प्रबंधक है परेशान, विपणन अधिकारी को सौप ज्ञापन

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा :–जिला के कुछ उपार्जन केंद्र में अभी तक D O जरी नहीं हुआ है जिसके वजह से उस केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।उपार्जन केंद्रों में उपस्थित प्रभारियों ने बता की धान खरीदी में अनुबंध 2.7 में बफर लिमिट से ज्यादा होने पर 72 घंटे में उठाव किया जाना तय हुआ, था, एवं 2.8 में खरीदे गए संपूर्ण धन का उठाओ दिनांक 28 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से किया जाना तय हुआ था, लेकिन अभी तक धान उठाओ हेतु कुछ उपार्जन केन्द्रों में D O जारी नहीं किया गया है । जिसके वजह से धान का स्टॉक अधिक होने के कारण बार-बार वर्षा एवं चूहों से नुकसान हो रहा है और साथ में रख रखाव में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिले के अधिकांश उपार्जन केन्द्रों में D O जारी कर उठाव किया जा चुका है लेकिन कुछ केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धन होने के बाद भी D O जारी नहीं किया गया है

उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों ने की नाराजगी ब्यक्त

उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि धान के गुणवत्ता एवं सूखता के लिए कर्मचारियों को दोषी ठहराया जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए विपणन अधिकारी को मंडी प्रभारी और प्रबंधक के द्वारा ज्ञापन सौप कर 4 मार्च को अवगत कराया गया है इसके बावजूद अभी तक ना D O जारी किया गया है और ना ही कोई जानकारी प्रदान किया गया है । जानकारी में यह बोला जा रहा है की जल्द ही D O जरी कर उठाओ किया जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!