जिला जांजगीर चांपा अन्तर्गत धुरकोट गांव में घुसा जंगल से भटका सांभर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धुरकोट में सांभर घुस आया। सांभर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर सांभर घबरा गया। सांभर लोगों की भीड़ से बचने के जितना इधर उधर भागता लोग उतना ज्यादा शोर मचाते रहे। पूरे मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को जब लगी तो वो मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को काबू में किया। सांभर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जाल लेकर पहुंची थी। कानन पेंडारी के वन विभाग के चिकित्सकों की जांच के बाद सांभर को जंगल में छोड़ा गया। डीएफओ ने बताया कि सांभर शर्मीला जीव होता है। रात के वक्त ये जंगलों में भोजन के लिए निकलता है। खाने की तलाश में कई बार सांभर गांव और खलिहानों का रुख करते हैं। कई बार जंगल में पानी कम होने की वजह से भी सांभर रिहायशी इलाकों के आस पास पहुंच जाते हैं।