BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़पर्यटनमनोरंजनहोम

जिला कोरबा में हरसाल की भाती इस साल भी सुरू हुआ डिजनी लैंड मेला रहा आकर्ष का केंद्र

जिला कोरबा शहर के महाराणा प्रताप चौक बुधवारी के पास डिज्नीलैंड मेला जो की 1 जून को शुरूआत किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी मेला पधारकर मेला में लगे हुए सभी प्रकार के झूला का आनंद ले रहे हैं जिससे मेला लगने से रौनक बढ़ती दिखाई दे रही है और बच्चे बड़े को अपने शहर में मनोरंजन एवं मेला का आनंद लेने का मौका मिल रहा है। मेला के आयोजक कुलदीप ताम्रकार ने बताया कि हर वर्ष डिज्नीलैंड मेला भव्य तरीके से लगाया गया जाता है जो हर साल की भांति इस साल कुछ अलग किया गया है

डिज्नीलैंड मेला मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र

जिला कोरबा के बुधवारी के पास डिज्नीलैंड मेला मेला में मुख्य आकर्षण शामिल है। हाइड्रोलिक झूला, ब्रेक डांस झूला, मिकी माउस, मौत का कुआं, ड्रैगन ट्रेन, के साथ छोटा बड़ा झूला शामिल है, साथ में लगे हुए बच्चो के खिलौने, महिलाओं के सिंगार समान, लोगो के दिनचर्या में उपयोग होने वाले समान जो विभिन्न राज्यों से लगाए गए सामग्री साथ ही बच्चों के भी खेलने की सामग्री लगाई गई है टाल में महिलाओं के लिए जूता चप्पल से लेकर सिंगर के सारे आभूषण आर्टिफिशियल लागए गए हैं साथ में कई प्रकार के आइटम स्टॉल लगाया गया है खाने पीने के लिए विशेष मिठाइयां एवं छोटा-छोटा टाल लगाए गए हैं जो मेला के रौनक बड़ाने में अपना योगदान कर रहे है मेला शाम को लगभग 4:00 बजे से शुरू होकर रात 10:00 बजे के आसपास बंद किया जाता है

मेला के आयोजक कुलदीप ताम्रकार ने जिले वासियों से की अपील

मेला के आयोजक कुलदीप ताम्रकार ने जिले वासियों से अपील किया की मेला में एक बार अपने पूरे परीवार के साथ जरूर पधारे और अपना बहुमूल्य टाइम अपने परिवार के साथ मेला में दे और मेले का रौनक बड़ाने में सहभागी प्रदान करें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!