जांजगीर चांपा में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर मिला परसाही बाना को तृतीय स्थान।
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा :– “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय सुपर गर्ल कार्यक्रम के भाषण प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-परसाही बाना, संकुल केन्द्र-परसाही बाना की छात्रा उर्वशी रत्नाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस होनहार बालिका ने जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में पूरे आत्मविश्वास के साथ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”विषय पर बेझिझक एवं प्रभाव शाली भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा उर्वशी रत्नाकर की प्रस्तुति की प्रसंशा करते हुए तृतीय स्थान का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संकुल प्रभारी एस एस सिदार, शैक्षणिक समन्वयक योगेन्द्र पाल मिरी, प्रधान पाठक शांता यादव,शिक्षक श्री बलदाऊ प्रसाद धीवर, के साथ सभी शिक्षकों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।