Uncategorized
जल स्तर गिरने से घोड़ागांव में गहराया जल संकट, ग्रामीणों ने नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति कराने की कलेक्टर से की मांग
कोंडागांव 28 फरवरी 2024/ विकासखंड कोंडागांव के ग्राम पंचायत घोड़ागांव में वर्तमान में जल संकट गहरा गया है। इस संकट से पीड़ित ग्राम वासियों ने कोंडागांव जिला कार्यालय पहुंचकर नल जल योजना के तहत जल्द से जल्द क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र में जल स्तर गिर जाने के चलते हैंडपंप और कुएं पूरी तरह सूख गए हैं, जिसके चलते उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। जिससे ग्राम वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सरकार की नल जल योजना के तहत जल्द क्षेत्र वासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।