BREAKINGछत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

छत्तीसगढ़ में अपने गांव का राशन कार्ड सूचि कैसे देखें जाने पूरी जानकारी

अपने गांव का सम्पूर्ण राशन कार्ड सूचि / लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – khadya.cg.nic.in पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ ओपन करें।आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करते ही अब आपके सामने खाद्य विभाग का होम पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे से अब आपको जनभागीदारी को क्लिक करना होगा।जनभागीदारी ऑप्शन को ओपन करते ही अब आपके सामने एक नया पेज ओपन जिसमे से राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी के नीचे राशन कार्डों की ग्रामवार / वार्डवार जानकारी को ओपन करें।अब आपके सामने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वार्ड / गांव वार राशन कार्ड की जानकारी का पेज ओपन हो जायेगा।अब आप जिला की जानकारी , ग्रामीण / शहरी की जानकारी , नगरीय निकाय / विकास खंड की जानकारी , वार्ड या पंचायत की जानकारी और फिर गांव की जानकारी को भरें और जानकारी देखें को क्लिक करें।अब आपके सामने आपके गांव की सम्पूर्ण राशन कार्ड की सूचि ओपन हो जाएगी। उक्त सूचि का आप अवलोकन कर सकते है। यदि आप चाहे तो आप उक्त सूचि को डाउनलोड भी कर सकते है।

अपने गांव का नया राशन कार्ड सूचि कैसे देखें

आप लोगो को अपने गांव का राशन कार्ड की सम्पूर्ण सूचि को कैसे देख सकते है , उसकी जानकारी लेकर आए है। क्या आप भी अपने गाँव या अपने ग्राम पंचायत में कुल कितने राशन कार्ड है ? उसकी जानकारी देखना चाहते है तो , हम आप लोगो को घर बैठे अपने मोबाइल से गाँव की पूरी राशन कार्ड की सूचि देखने के बहुत ही आसान तरीका बता रहे है। अपने गाँव का मोबाइल पर राशन कार्ड की सूचि देखने से पहले आप लोग राशन कार्ड से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी जान लें।

राशन कार्ड क्या होता है / राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड राज्य सरकार के तरफ से जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है , जिसके माध्यम से राज्य सरकार लोगो को उचित दाम में राशन जैसे – चावल , दाल , शक्कर , चना , नमक एवं केरोसिन आदि उपलब्ध कराती है। राशन कार्ड की शुरुआत हमारे देश में 1940 में बंगाल से की गई थी।राशन कार्ड को राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। राशन कार्ड का उपयोग राशन लेने अलावा पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। राशन कार्ड का महत्त्व तो आप भली भांति जानते ही है , राशन कार्ड के माध्यम से ही देश के गरीब , मजदूर एवं मध्यम वर्ग परिवार को राशन कार्ड के माध्यम से मुफ्त या बहुत ही कम दर पर शासकीय राशन दुकान से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है , ताकि वे सभी गरीब भी दो वक्त का भोजन ग्रहण कर सकें।राशन कार्ड मुख्य रूप से पांच प्रकार के होते है। सभी राशन कार्डों का अलग – अलग महत्व होता है। आर्थिक स्थिति के आधार पर राज्य सरकार विभिन्न श्रेणी में बांटकर राशन कार्ड उपलब्ध कराती है। राशन कार्ड के प्रकार / श्रेणी के आधार पर ही राशन कार्ड धारी परिवार को राशन उपलब्ध कराया जाता है।अंत्योदय राशन कार्डबीपीएल राशन कार्डएपीएल राशन कार्डअन्न पूर्णा राशन कार्डप्राथमिकता राशन कार्ड

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!