छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश में संचालित शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट CGSET 2024 ) 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उक्त परीक्षा में बैठने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी दिए गए विज्ञापन अनुसार cgset परीक्षा 2024 में सम्मिलित हो सकते है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 विविरण
इन 19 विषयों में होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा वर्ष 2019 के बाद इस बार 05 साल बाद एक बार फिर आयोजित हो रही है। सीजी सेट परीक्षा इस बार इन निम्न 19 विषयों में आयोजित किये जायेंगे – हिंदी , अंग्रेजी , अर्थशास्त्र , समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान , इतिहास , भूगोल , फिजिकल साइंस , केमिकल साइंस , मैथमेटिक साइंस , लाइफ साइंस , कंप्यूटर साइंस , फिजिकल एजुकेशन , कामर्स , लॉ , संस्कृत , मनोविज्ञान , लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस।