BREAKINGउत्तराखंडटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदुनियाधर्म/ज्योतिषपर्यटनहोम

चारधाम यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को संभालना हुआ मुश्किल, एक्शन में सीएम

उत्तराखंड में आयोजित चारधाम यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। ऐसे में भारी भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गया है। ऐसे में हर कोई एक्शन मोड में है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Advertisements

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अफसर से लेकर कर्मचारियों तक को अलर्ट मोड पर है। ताकि कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। आपको बतादें कि चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अफसरों को कैंप लगाकर स्थिति की निगरानी कर यात्रियों की सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोई भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

लग भग एक लाख से अधिक पहुंचे श्रद्धालु / 10 मई से नवंबर तक चलेगी यात्रा

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में अब तक करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं। ऐसे में सभी स्थानों पर भयंकर भीड़ हो गई है। जिसके चलते बगैर रजिस्ट्रेशन आ रही बसों व गाड़ियों को रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसी के साथ श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी अफसरों और कर्मचारियों को 24 घंटे फोने चालू रखने के निर्देश दिए हैं।चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। इस यात्रा के लिए 27 लाख से अधिक भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कारण यहां भयंकर भीड़ हो गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं से यह भी अपील की जा रही है। कि आने की जल्दी नहीं करें यात्रा नवंबर तक चलेगी। चूंकि चारधाम पहाड़ों पर होने के कारण अधिक यात्री भी आवाजाही नहीं कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
 
23:19